Search

रांची: राष्ट्रीय युवा शक्ति ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर CM आवास तक प्रार्थना मार्च निकाला

Ranchi: राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन ने रांची में हजारों युवाओं के साथ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की स्थापना की मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला. मौके पर मौजूद राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव और संरक्षक पंकज पांडेय ने संयुक्त रूप से कहा कि भगत सिंह महान क्रांतिकारी होने के साथ हमारी विरासत भी हैं. अपनी विरासत को संरक्षित रखते हुए उन्हें जीवित रखना हमारा धर्म है, ताकि आगे आनेवाली पीढ़ी उनकी विचारधारा को आत्मसात कर सके. उन्होंने कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की भूमि रही है. भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर शहीद भगत सिंह को दो गज भूमि भी न मिल पाना दुखद है. इस धरती पर भगत सिंह का अपमान किया गया है, जिसको लेकर आज युवा प्रार्थना मार्च निकाल रहे है. धरना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही भगत सिंह की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक स्थापित नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. इसे भी पढ़ें: गावां">https://lagatar.in/tisri-kalash-yatra-taken-out-for-maa-bhagwati-pran-pratishtha-cum-shatchandi-mahayagya/">गावां

: मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह शतचण्डी महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp